4000 रुपए - प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना की सचाई क्या है?

 प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना की सचाई क्या है?

इस तरह की कोई भी योजना नहीं है। यह ठगों ने नया तरीका बना रखा, लोगों को लूटने का। ये एक fake yojana है। कोई भी इस फर्जी योजना और लिंक के झाँसे मे ना आएं। 

$ads={1}

आजकल व्हाट्सप्प, फेसबुक और अन्य सोशम मिडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। लॉग इस मैसेज को अपने रिश्तेदारों और व्हाट्सप्प ग्रुप में खूब फॉरवर्ड कर रहे है। जिसमे दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना के तहत कोरोना इलाज के लिए 4000 रुपए की आर्थिक मदद दी जा रही है। बस आपको अपना पेटीएम, फोनपे, गूगलपे, यूपीआई नंबर रजिस्ट्रेशन कराकर और 10 लोगों को शेयर करना है। 

प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना
प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना

$ads={2}

मैसेज में लिखा गया है कि  "मैंने तो 4000 रूपये प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना से प्राप्त कर लिए, आप  भी अभी रजिस्ट्रेशन करें।

प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन हो रहा है, इस योजना के अंतर्गत सभी युवाओं को 4000 रूपये की मदद राशि मिलेगी।" 


लोग बिना सोचे समझे व जाँच पड़ताल किए लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट पर जा रहे और अपना पेटीएम, फोनपे, गूगलपे, यूपीआई नंबर डाल कर और फिर अपने 10 दोस्तों या रिश्तेदारों के भेज रहे है।


आखिर क्यों नंबर लिया जा रहा है।


ये लोग पेटीएम, फोनपे, गूगलपे, यूपीआई नंबर ले कर  कुछ दिन बाद आपको फर्जी कॉल या व्हाट्सप्प मैसेज आना शुरू हो जाएगा। झूठ बोल कर आपके पेटीएम, फोनपे, गूगलपे अकाउंट से पैसा गायब कर सकते हैं। या व्हाट्सप्प के जरिये आपका फोन हैक कर सकते है। इसलिए किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले सोच लें।


इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।


Note : यदि आपके पास ऐसा मैसेज आता है तो उसे आगे फॉरवर्ड ना करें। ऐसे मैसेज आने पर साइबर पुलिस से शिकायत करें।

Post a Comment

Please do not enter spam link in the comment box.

Previous Post Next Post

Text Widget