Sameer Wankhede biography in hindi ( समीर वानखेड़े जीवनी )

Sameer Wankhede biography in hindi - आज हम बात करेंगे समीर वानखेड़े की जीवनी ( Sameer Wankhede biography in hindi ) के बारे में साथ हि समीर वानखेड़े की शिक्षा (Sameer Wankhede Education), समीर वानखेड़े के करियर (Sameer Wankhede Career), समीर वानखेड़े के परिवार (Sameer Wankhede Family) सहित अन्य चीजों के बारे में बात करेंगे, आइए सबसे पहले जानते हैं समीर वानखेड़े का जीवन परिचय।



जीवनी और प्रारंभिक जीवन

$ads={1}

आइए, समीर वानखेड़े के बारे में थोड़ा और जानते है।

समीर वानखेड़े जी का जन्म दिसंबर 14,1979  महाराष्ट्र में हुआ। उनकी उम्र अभी 42 वर्ष है। (2021 वर्ष के अनुसार)


समीर वानखेड़े का जन्म सपनो के शहर मुंबई, महाराष्ट्र भारत में हुआ। वह अपने बचपन से ही बेहद अनुशासित व्यक्ति है। समीर बचपन से ही पढ़ाई, और अतिरिक्त गतिविधियों में बहुत अच्छे है। उनकी रुचि शुरुआत से  ही सरकारी सेवा प्रदान करने में थी और उन्होंने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी थी। उनकी प्राथमिक शिक्षा व कॉलेज को अभी कहीं भी वायरल नहीं किया गया है। वे शुरू से ही सरकार द्वारा सभी नियम और विनियमो का पालन बहुत अच्छे ढंग से करते है साथ ही लोगो को भी करने को कहते है।


समीर वानखड़े सुर्खियां


समीर वानखेड़े जी को महाराष्ट्र का सिंघम भी कहा गया है और यह नाम देने का कारण ये है कि उन्होंने बड़े से बड़ी सेलेब्रिटी के केस जैसे कि हाल ही में वे अभी शाहरुख खान के बेटे को ड्रग्स केस में अपनी चपेट में लिए है, और पहले भी उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत केस भी संभाला है।


समीर वानखड़े कैरियर / आजीविका ( Sameer Wankhede Career)

$ads={2}

अपने कैरियर के शुरुआती दौर में उन्होंने  वायु सेना की खुफिया इकाई के रूप में कार्य किया, उसके बाद वे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के हिस्सा बने। उन्होंने इस सर्विस के दौरान कई सारे सेलेब्रिटियों और विदेशी आक्रमण मुद्रा तथा कर की चोरी जैसे केस भी संभाले है।

हाल ही में वह बेहद ही अच्छे स्थान मे कार्य कर रहे है और वे 2008 के अधिकारी बैच के हिस्सा रह चुके है।


समीर वानखड़े परिवार Sameer Wankhede Family )


समीर जी शादीशुदा है तथा उनकी पत्नी मराठी अदाकारा और जाने माने नामो में से एक है, उनकी धर्मपत्नी का नाम क्रांति रेडकर है। जो कि कलाकार है। समीर और क्रांति के दो बेटियां ज्यदा और जिया है।

समीर के पिता दयांदेव वानखेड़े जो कि रिटायर पुलिस ऑफिसर है और उनकी माता जाहिदा वानखेड़े है। समीर जी की बहन यासमीन वानखेड़े है जो कि आपराधिक वकील है।


Sameer Wankhede Family

Sameer Wankhede Wife/ Spouse  Name   Kranti Redhkar Wankhede 
Sameer Wankhede Daughter name  Zyda Wankhede and Ziya Wankhede
Sameer Wankhede Sister Name Yasmeen Wankhede
Sameer Wankhede Father Name Dayandev Wankhede
Sameer Wankhede Mother Name Zaheda Wankhede

 




महाराष्ट्र का सिंघम: समीर वानखेड़े


समीर वानखेड़े एक बेहद ही वफादार व काम के प्रति समर्पित भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी ( IRS ) है। हाल ही में वे अपनी जोनल डायरेक्ट, NCB। यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में काम कर रहे है। समीर वानखेड़े हाल ही बेहद सुर्ख़ियो में दिखाए दे रहे है। उन्होंने कई सारे सेलेब्रिटियों का केस भी संभाला है। सुशांत सिंह राजपूत, और हाल ही में शाहरुख खान के बेटे आर्यन  खान का केस भी  वही संभाल रहे है।


Sameer Wankhede Bio / Wiki

Full Name  Sameer Wankhede  
Date of Birth  14 December 1979 ( Friday ) 
Sameer Wankhede Age  42 Year  old ( as of 2021)
Nationality  Indian
Service / Profession Civil Servant ( IRS ) Indian revenue service 
Batch 2008
Birthplace Mumbai
Education Qualification 
 B.A
Marital StatusMarried
Married Date29 March 2017
Zodiac SignSagittarius
Eye Colour  Black
Weight in kilograms58 kg
Height in centimeters  179 

Post a Comment

Please do not enter spam link in the comment box.

Previous Post Next Post

Text Widget