उत्तराखंड - बुधवार को चलती बस में लगी आग , टला बड़ा हादसा....

dehradun to uttarkashi
Tehri - bus catches fire


चलती बस में लगी आग , टला  बड़ा हादसा नरेंद्रनगर  चंबा मोटर मार्ग पर उत्तरकाशी जा रही विश्वनाथ बस सेवा में अचानक आग लग गई । बस से धुआं निकलते देख कर सवारियों में अफरा - तफरी मच गई । चालक ने बस रोककर सवारियों को सही समय पर बाहर निकाला । चालक ने आग का कारण शार्ट सर्किट होना बताया है । बताया गया कि बस बुधवार अपराहन करीब डेढ़ बजे ऋषिकेश से सवारियां लेकर उत्तरकाशी जा रही थी ।


$ads={1}


दुआधार के पास अचानक बस से धुआं निकलते देख सवारियों ने शोर मचाया । चालक ने बस रोककर सवारियों को सुरक्षित बाहर उतारा । बस चालक सोहन सिंह राणा ने आशंका जताते हुए बताया कि बस चढ़ाई पर होने से संभवतः इंजन गर्म होने या शार्ट सर्किट हो गया होगा , जिससे बस में आग लग गई । उन्होंने बताया कि बस में 17 यात्री सवार थे । सभी को सुरक्षित उतारकर दूसरे वाहन से अपने गंतव्य को भेजा गया । बस में लगी आग को परिचालक और सवारियों की मदद से पानी डालकर आग पर काबू पाया गया ।

Post a Comment

Please do not enter spam link in the comment box.

Previous Post Next Post

Text Widget