जम्मू कश्मीर में आंतकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुवा हिमाचल प्रदेश का लाल

आज शहीद हुए जवान प्रशांत ठाकुर 

हिमाचल के लिए ही नहीं पुरे देश के लिए एक दुःखद ख़बर जम्मू कश्मीर से आ रही है। हिमाचल प्रदेश का लाल वीर जवान शहीद प्रशांत ठाकुर ददाहू के चांदनी के समीप ग्राम गवाना जिला सिरमौर के निवासी थे । जो देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गया। 

जवान प्रशांत ठाकुर के शहीद होने की ख़बर परिजनों को मिलते ही आस पड़ोस में ही नहीं पुरे इलाके में शोक और कोहराम मच गया। मंगलवार को जम्मू कश्मीर बारामुला के जंगलों में सेना की रात को आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई जो तक़रीबन सुबह के 8 बजे तक भी जारी थी।

इसी दौरान 29 आरआर में तैनात जवान प्रशांत ठाकुर को रात के समय 10:00 से 10:30 के आस पास आंतकियों से लोहा लेते हुए शहीद प्रशांत ठाकुर को गोलियों लगी थी। 

शहीद प्रशांत ठाकुर ने देश की रक्षा करने की पहले ही थान ली थी। 23 सितंबर वर्ष 2014 को भारतीय सेना में भर्ती हुए उस समय उनकी उम्र 18 वर्ष  की थी। महज 24 साल की उम्र में ही शहादत पाई। परिवार में माँ श्रीमत रेखा देवी व पिता श्री सुर्जन सिंह ठाकुर और भाई विशाल। प्रशांत ठाकुर 24 साल की उम्र में अपनी मातृभूमि (देश ) की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। परिवार व रिश्तेदार शोक में डूबा हैं । जय हिन्द 

पोस्ट को शेयर करें। 

Post a Comment

Please do not enter spam link in the comment box.

Previous Post Next Post

Text Widget