Uttarakhand rain news - उत्तराखंड में भारी बारिश ने की तबाही, जिसमे की 46 से ज्यादा लोगो की जान जा चुकी है

 उत्तराखंड ( Uttarakhand rain ) में भारी बारिश ने की तबाही - अक्टूबर महीना खत्म होने को आ गया है पर अभी भी भारत में कई जगह ऐसी है जहां अभी भी मानसून जाने को तैयार नहीं। जिनमे से एक नाम है उत्तराखंड।

$ads={1}

उत्तराखंड में बारिश खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही। भारी व बढ़ती बारिश के चलते उत्तराखंड को मुश्किलों से गुजरना पड़ रहा है। हाल ही मे उत्तराखंड में काठगोदाम और दिल्ली को जोड़ने वाली पटरी का हिस्सा हल्द्वानी में टूट कर गिर चुका है। उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में मंगलवार से भारी बारिश के चलते कई सारे घर ढ़ेह जाने की खबर सुनने में आयी है जिसमे की 46 से ज्यादा लोगो की जान जा चुकी है साथ ही साथ नैनीताल में सब ही तरह के टूरिस्ट इलाकों को बंद कर दिया गया है।


Uttarakhand rain news
Uttarakhand rain news
$ads={2}
( Nainital ) नैनीताल जिले में 28 से ज्यादा लोगो की जान जाने की ख़बर सामने आयी व चम्पावत और अल्मोड़ा मे 6 - 6 मरने वालो की संख्या है पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर जिले में 1-1 मरने वालो की संख्या है।

इस बारिश के चलते कई सारे मकान पानी में बह गए है। लोगो का जीवन अस्त व्यस्त बन गया है इस बारिश से लोगो को कई सी समस्याओं से जूझना पढ़ रहा है।


Post a Comment

Please do not enter spam link in the comment box.

Previous Post Next Post

Text Widget