सेना और आतंकियों के बीच हुई गोलीभारी में देवभूमि का लाल नायक हरेंद्र सिंह रावत शहीद हो गए ।

$ads={1}

सेना और आतंकियों के बीच हुई गोलीभारी में देवभूमि का लाल नायक हरेंद्र सिंह रावत शहीद हो गए ।


बीते कुछ दिनों से देवभूमि उत्तराखंड के वीर सपूतों की लगातार शहादत की खबर आ रही है। सर्च ऑपरेशन के दौरान पुंछ में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में उत्तराखंड के दो और लाल शहीद हो गए । सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान घायल हो गए । एक जेसीओ और एक जवान का पार्थिव शरीर शनिवार को बरामद कर लिया गया है ।



$ads={2}


जानकारी के अनुसार शहीद जेसीओ अजय सिंह रौतेला टिहरी जिले के खाड़ी और नायक हरेंद्र सिंह रावत पीपलसारी , रिखणीखाल , पौड़ी जनपद के रहने वाले थे । सेना के प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान सूबेदार अजय सिंह रौतेला और नायक हरेंद्र सिंह रावत घायल हो गए थे । शनिवार को घने जंगल से दोनों के पार्थिव शरीर बरामद कर लिए गए ।


इससे पहले शुक्रवार को नरेंद्रनगर ब्लाक के रामपुर खाड़ी गांव के निवासी सूबेदार अजय रौतेला पुत्र अव्वल सिंह रौतेला के लापता होने की जानकारी के उनके साथियों ने परिजनों को दी थी । लेकिन सेना की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई थी ।

Post a Comment

Please do not enter spam link in the comment box.

Previous Post Next Post

Text Widget