![]() |
Garhwali new song 2020 |
सागर कृष्णा फिल्म के बैनर तले रिलीज हुआ है ।
कनु मुंडारु उत्तराखंड संस्कृति में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले लोकगायक सूर्यापाल श्रीवण ओर लोकगायिका संगीता ढोंढियाल जी का धमाकेदार गीत हो चुका है रिलीज।
गीत का नाम है कनु मुंडारु जिसके लेखक है सूर्यापाल श्रीवण।
लोकगायक सूर्यपाल श्रीवण जी के कही गीत पुरबा, रथी छल जैसे कही हिट सांग आपने सुने होंगे अपने गीतों के माध्यम से उत्तराखण्डी संस्कृति के लिए सूर्यापाल श्रीवण जी का विशेष योगदान रहा है और कही गीतों की रचना कर लोगों के दिलों में जगह बनाकर अपनी छवि बनाई। ओर अब बात करते हैं लोकगायिका संगीता ढोंढियाल जी जो कि हमारे उत्तराखण्ड कि प्रशिद्ध लोकगायिका है। जिन्होंने अपनी मधुर स्वर से सभी लोगों के दिलों को जीता है।
इस गीत को अपने संगीत से सजाया है युवा संगीतकार शैलेन्द्र शैलू ने और रिधम दिया है सुभाष पाण्डेय और हर बार की तरह देवेंद्र नेगी जी की बेहतरीन विडियो कोरिओग्राफी देखने को मिली है।
दोनों लोक कलाकारों की यह धमाकेदार प्रस्तुति कनु मुंडारु गीत जिन्होंने अभी तक नहीं सुना लिंक ओपन करिये और गीत का आनंद लीजिये।